Advertisement

राजनीति को खेल से दूरे रखें : अनुराग ठाकुर

शिमला, 2 मार्च (Cricketnmore) : टी-20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शहीद सैनिकों के परिवार वालों ने धर्मशाला में मैच का विरोध किया है जिसके

Advertisement
अनुराग ठाकुर इमेज
अनुराग ठाकुर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2016 • 10:58 PM

शिमला, 2 मार्च (Cricketnmore): टी-20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शहीद सैनिकों के परिवार वालों ने धर्मशाला में मैच का विरोध किया है जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मैच को लेकर सुरक्षा पर चिंता जताई है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)के सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह विश्व कप का मुकाबला है ना कि द्विपक्षीय श्रृंखला।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2016 • 10:58 PM

स्थानीय हालात को देखते हुए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, 19 मार्च को होने वाले मैच के खिलाफ एक साथ आ गए हैं। 

Trending

ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पूरे मामले को खुद बनाम अन्य जैसा रुख देते हुए कहा, "मैं हिमाचल प्रदेश के भले के लिए किसी के सामने भी हाथ जोड़ने को तैयार हूं।" 

उन्होंने सभी से राजनीति को भूलकर राष्ट्र के भले के लिए धर्मशाला में होने वाले मैच का विरोध ना करने की अपील की।

एचपीसीए के 'स्वचछ हिमाचल-पढ़ाई भी, सफाई भी' के उद्घाटन के मौके पर आए ठाकुर ने कहा, "अगर कोई एचपीसीए के विरोध में है, तो उसे भी इस समय राजनीति को भूल जाना चाहिए। अदालत में मामले लंबित पड़ें हैं, जांच जारी हैं। मैं अपने पद से हटने को तैयार हूं लेकिन इसका असर राज्य पर ना पड़ने दें।" 

राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्न्र सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मैच में सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। वहीं, भाजपा के नेता शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए।

वीरभद्र ने संवाददाताओं से कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा हालात की जानकारी भारतीय सरकार को दे दी है।" 

उन्होंने कहा, "अगर एचपीसीए मैच कराने के लिए प्रतिबद्ध है तो वह इसे अपने जोखिम पर करवा सकती है।" 

ठाकुर ने कहा है कि सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। 

उन्होंने कहा, "क्या हम 15 खिलाड़ियों को सुरक्षा नहीं दे सकते।" 

ठाकुर ने कहा कि मैच रद्द होता है तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एचपीसीए पर प्रतिबंध लगा सकती है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल में वही लोग आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध कर रहे हैं जो करगिल के बाद 2005 में पाकिस्तान के साथ हुए मैच के समर्थक थे।

ठाकुर ने बुधवार को वीरभद्र सिंह से इस मसले पर बात की और बताया कि मैच काफी समय पहले तय हो गया था और इसे अंतिम समय रद्द करना राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाएगा।

मुख्यमंत्री ने ठाकुर से शाहिदों के परिवार वालों से मिलकर मसले को सुलाझाने की बात कही है जोकि मैच का विरोध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जनता की राय मैच के खिलाफ है। हमारे पूर्व सैनिक सम्मानीय लोग हैं। बीसीसीआई के लिए अच्छा होगा की वह पहले उनसे बात करे।" 

उन्होंने कहा, "हम मैच को नहीं रोक रहे हैं। हम मैच में सुरक्षा भी मुहैया करा देंगे लेकिन सरकार पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवार वालों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकती।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement