केरल क्रिकेट लीग 2024 में युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट से फैंस का ध्यान लगातार खींच रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा-नीलामी से पहले कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर केरल क्रिकेट लीग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में गेंदबाज़ की शानदार इनस्विंगर देखकर फैंस को महान ज़हीर खान की याद आ गई।
ये शानदार गेंद टूर्नामेंट के 14वें मैच में देखने को मिली जहां त्रिवेंद्रम रॉयल्स और एरीज़ कोल्लम सेलर तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थे। त्रिवेंद्रम रॉयल्स के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विनील टीएस ने मैच के दौरान कोल्लम सेलर के बल्लेबाज़ अभिषेक नायर को ये शानदार इनस्विंगर गेंद फेंकी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑफ और मिडिल स्टंप लाइन पर नायर को एक अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। नायर गेंद की लाइन पढ़ने से चूक गए और गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर मूव कर गई और मिडिल स्टंप से टकरा गई, जिससे नायर का पवेलियन का टिकट कट गया। इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) September 8, 2024
ബൗളിംഗിൽ ഇന്ദ്രജാലം തീർത്ത് Vinil T S #KCL2024 #കേരളംകളിതുടങ്ങി #KeralaCricketLeague pic.twitter.com/lMDtdq6CWU