रणजी ट्रॉफी : विष्णु, सचिन ने केरल को संभाला
तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर - विष्णु विनोद (नाबाद 155) और कप्तान सचिन बेबी (143) ने शतकीय पारियां खेल कर यहां सेट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में केरल को मध्य प्रदेश के खिलाफ
तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर - विष्णु विनोद (नाबाद 155) और कप्तान सचिन बेबी (143) ने शतकीय पारियां खेल कर यहां सेट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में केरल को मध्य प्रदेश के खिलाफ संभाले रखा है। केरल ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 390 रनों के साथ किया है। उसने मध्य प्रदेश पर 125 रनों की बढ़त ले ली है।
दिन का खेल खत्म होन तक विनोद के साथ बासिल थम्पी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। विनोद ने अभी तक अपनी पारी में 226 गेंदों का सामना किया है और 14 चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए हैं।
विनोद ने कप्तान सचिन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई तब केरल ने अपने छह विकेट 100 के कुल स्कोर पर खो दिए थे। केरल ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ की।
सचिन एक छोर संभाले रहे, लेकिन दूसरे छोर से वी.ए. जगदीश (26) और संजू सैमसन (19) के जाने से टीम लड़खड़ा गई। फिर सचिन को विनोद का साथ मिला। 299 के कुल स्कोर पर सारांश जैन ने सचिन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सचिन ने अपनी पारी में 211 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के लगाए।
चेन्नई में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में बंगाल मेजबान तमिलनाडु पर जीत दर्ज करने से 129 रन दूर है जबकि उसके पास आठ विकेट और दो दिन का समय है।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। बंगाल की टीम दूसरी पारी में 189 रनों पर ही ढेर हो गई। इस लिहाज से तमिलनाडु के पास पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त थी। ऋत्विक चटर्जी के पांच विकेटों के दम पर बंगाल ने तमिलनाडु को दूसरी पारी में 141 रनों पर ही रोक दिया जिससे उसे 216 रनों का लक्ष्य मिला।
बंगाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 87 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक कप्तान मनोज तिवारी 13 और आमिर गनी एक रन बनाकर खेल रहे हैं। बंगाल ने अभिषेक रमन (53) और कौशिक घोष (13) के रूप में दो विकेट खोए हैं।
हैदराबाद में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने हैदराबाद टीम को तीसरे दिन 352 रनों पर समेट दिया। हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाए थे।
हैदराबाद के लिए अक्षत रेड्डी ने 199 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 99 रन बनाए। रवि तेजा ने 75 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 116 गेंदों का सामना किया तथा 10 चौकों के अलावा दो छक्के मारे।
बवांका संदीप ने 107 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश के लिए मयंक डागर और अर्पित गुलेरिया ने तीन विकेट लिए।
आईएएनएस
Trending