रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल: अक्षय की बदौलत केरल ने विदर्भ को बैकफुट पर धकेला
सूरत, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| केरल के गेंदबाज के.सी. अक्षय ने 14 रन देकर दो विकेट लेते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को विदर्भ को बैकफुट पर धकेल दिया। लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में खेले जा रहे इस
सूरत, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| केरल के गेंदबाज के.सी. अक्षय ने 14 रन देकर दो विकेट लेते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को विदर्भ को बैकफुट पर धकेल दिया। लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ पहली पारी में स्टम्प्स तक 45 का स्कोर बना पाई है और अपने तीन विकेट गंवा चुकी है। कर्ण शर्मा (7) और गणेश सतीश (7) नाबाद हैं।
विदर्भ ने नौ के कुलयोग पर ही कप्तान फैज फजल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें निधीश ने अरुण कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया।
Trending
इसके बाद, अक्षय ने संजय रामास्वामी (17) और वसीम जफर (12) को आउट कर विदर्भ को बैकफुट पर धकेल दिया। संजय जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 37 था।
कर्ण और सतीश ने इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 45 के स्कोर तक पहुंचाया। अक्षय के अलावा, इस पारी में केरल के लिए निधीश ने एक विकेट लिया है।