दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया है।
फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (27 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की। 44 साल के पीटरसन हेमंग बदानी (हेड कोच), मैथ्यू मॉट (असिस्टेंट कोच), मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच) और वेणुगोपाल राव (क्रिकेट डायरेक्टर) के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए हैं।
पीटरसन का पहली पार आईपीएल में कोचिंग टीम का हिस्सा बनेंगे। वह साल 2016 में आखिरी बार इस लीग में खेले थे। 2009 औऱ 2016 तक वह आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह 17 मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे हैं। आईपीएल 2009 में पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी, फिर उन्होंने 2014 के पूरे आईपीएल सीजन में दिल्ली की कमान संभाली थी। पीटरसन की कप्तानी में दिल्ली उस सीजन में 14 मुकाबलों में से सिर्फ दो जीती थी।