Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup में डार्क हॉर्स होगी ये टीम, केविन पीटरसन ने कर दी भविष्यवाणी

केविन पीटरसन का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए बड़ी दावेदार टीम है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 18, 2023 • 16:47 PM
World Cup में डार्क हॉर्स होगी ये टीम, केविन पीटरसन ने कर दी भविष्यवाणी
World Cup में डार्क हॉर्स होगी ये टीम, केविन पीटरसन ने कर दी भविष्यवाणी (Kevin Pietersen)
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और इसी बीच अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, हाल ही में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से धूल चटाई जिसके बाद अब केविन पीटरसन का मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम इस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए बड़ी दावेदार टीम बन चुकी है।

केविन पीटरसन ने सोमवार (18 सितंबर) को अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया और वर्ल्ड कप को लेकर अपना मत रखा। उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट वर्ल्ड कप की दावेदार बन गई है। क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए बड़े एसेट है।' 

Trending


इतना ही नहीं, केविन पीटरसन ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी वर्ल्ड कप के लिए बड़ा दावेदार बताया है। उन्होंने आगे लिखा, 'एशिया कप में जीत के साथ घरेलू मैदान पर भारत प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान हमेशा ख़तरा है। फेवरेट टैग के मामले में इंग्लैंड भारत के ठीक नीचे है। और ऑस्ट्रेलिया, खैर वे वहां और उसके आसपास होंगे।'

Also Read: Live Score

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं साउथ अफ्रीका 7 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ मैच खेलकर अपने सफर की शुरूआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement