Advertisement
Advertisement
Advertisement

Henrich klassen

IPL 2024: क्लासेन ने दिखाई गजब फुर्ती, पलक झपकते ही उड़ा दी शिखर धवन की स्टंप, देखें Video
Image Source: Google
Advertisement

IPL 2024: क्लासेन ने दिखाई गजब फुर्ती, पलक झपकते ही उड़ा दी शिखर धवन की स्टंप, देखें Video

By Nitesh Pratap April 09, 2024 • 22:29 PM View: 1149

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को स्टंप आउट कर दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया। 

पारी का 5वां ओवर करने आये भुवनेश्वर कुमार ने चौथी गेंद अच्छी लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद थोड़ी बाहर निकली। धवन ने इस गेंद पर आगे बढ़ते हुए ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन लाइन मिस कर गए। वहीं विकेट से चिपक कर विकेटकीपिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन ने गेंद को तेजी से कलेक्ट करते हुए धवन को स्टंप आउट कर दिया। ये स्टंपिंग भी इसलिए शानदार थी क्योंकि भुवी ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। क्लासेन विकेट से छिपकर इससे पहली ही गेंद पर आये थे। धवन इस मैच में 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। 

Advertisement

Related Cricket News on Henrich klassen