ज़ाम्पा ने बनाया गेंदबाजी का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 ओवर में दे डाले 113 रन
एडम ज़ाम्पा ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान 113 रन खर्च कर डाले।
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa)ने शुक्रवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान 113 रन खर्च कर डाले। इस दौरान वो एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं ज़ाम्पा ने वनडे में संयुक्त रूप से सबसे महंगी गेंदबाजी करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिक लुईस के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। जोहान्सबर्ग में प्रोटियाज़ के ऐतिहासिक 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लुईस ने 10 ओवरों में 113 रन दे दिए थे।
ज़ाम्पा ने 113 रन में नौ छक्के और आठ चौके खाये। वहीं जब वो 48वां ओवर करने आये तो मिलर और क्लासेन ने मिलकर 26 रन कूट डाले। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान उन्होंने ज़ाम्पा को भी नहीं छोड़ा। हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंद का सामना करते हुए में 13 चौको और 13 छक्कों की मदद से 174 रन की शतकीय पारी खेली।
Trending
Most expensive spell in ODI history:
— CricBeat (@Cric_beat) September 15, 2023
Lewis for Aus vs SA ( 113 Runs in 10 Overs)
Zampa for Aus vs SA ( 113 Runs in 10 Overs)
उनके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंद का सामना करते हुए में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्लासेन और मिलर ने 222 (94) रन की शानदार साझेदारी निभाई। यह वनडे में सबसे तेज दोहरी शतकीय साझेदारी है। इस वजह से साउथ अफ्रीका 50 ओवरों में 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जोश हेज़लवुड ने लिए। एक-एक विकेट मार्कस स्टोइनिस, माइकल नेसर और नाथन एलिस को मिला।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, माइकल नेसर, नाथन एलिस, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।