'याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि ज्यादा जश्न मत मनाओ', पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करके कसा भारतीय टीम पर तंज
इंग्लैंड का भारत दौरा शुरू होने से पहले पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया में जीत का जश्न ज्यादा ना मनाएं क्योंकि इंग्लिश टीम भारत आ रही है। अब इंग्लैंड ने भारत
इंग्लैंड का भारत दौरा शुरू होने से पहले पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया में जीत का जश्न ज्यादा ना मनाएं क्योंकि इंग्लिश टीम भारत आ रही है। अब इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से करारी शिकस्त देकर पीटरसन में और जोश भर दिया है।
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की जीत के बाद एक और बार हिंदी में ट्वीट करके भारतीय टीम की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने कहा है कि उन्होंने पहले ही टीम इंडिया को चेताया था कि ऑस्ट्रेलिया में जीत का जश्न इतना ना मनाएं कि इंग्लैंड हावी हो जाए।
Trending
इस पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था।'
@KP24
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #british #englandcricket #kevinpietersen pic.twitter.com/G1j9IFEKQf
पीटरसन के इस ट्वीट की खास बात ये है कि ये ट्वीट भी उन्होंने हिंदी में लिखा है। हालांकि, अगर चेन्नई टेस्ट की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और अब भारतीय टीम की निगाहें 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर होंगी।