86 पर बैटिंग कर रहे बल्लेबाज के साथ गेंद ने की बेवफाई, ले उड़ी ऑफ स्टंप
दक्षिण अफ्रीका टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है जहां 17 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले अभ्यास मैच में गजब का नजारा देखने को मिला।
ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ 17 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिहाज से ये उसके लिए तैयारी करने का अच्छा मौका है। दक्षिण अफ्रीका ने इस चार दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नंबर 7 पर बैटिंग करने आए खाया ज़ोंडो ने महफिल लूट ली। हालांकि, 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर वो जिस तरह से आउट हुए वो चर्चा का विषय है।
खाया ज़ोंडो से एक भयानक गलती हुई थी जिसके कारण उन्हें अपना कीमती विकेट गंवाना पड़ा। मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज सैम कुक ने गेंद को ऑफसाइड के ठीक बाहर पिच किया। बल्लेबाज ने गेंद को जाने देने का फैसला किया। लेकिन एंगल से आती हुई गेंद बल्लेबाज का ऑफ स्टंप ले उड़ी।
Trending
खाया ज़ोंडो ने गेंद को छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन डिलीवरी को आंकने में एक गलति के कारण उनको अपना विकेट गंवाना पड़ा। वहीं अगर इस अभ्यास मैच की बात करें तो 86 रनों की अपनी पारी के साथ ज़ोंडो दक्षिण अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा रासी वैन डेर डूसन ने भी 75 रन की पारी खेली।
Little Chef with the early breakthrough
— England Cricket (@englandcricket) August 10, 2022
Lions live stream https://t.co/nvDuR1FMzE pic.twitter.com/w0c8bxLYpH
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला कह रही थी मिस्टर RP ने 17 मिस्ड कॉल किए थे, कहीं वो RP आप तो नहीं हो भैया
काइल वेरेने (62) और मार्को जेनसन (54) ने दक्षिण अफ्रीका के कुल स्कोर को 433 पोस्ट करने में मदद की। क्रेग ओवरटन ने पांच विकेट लिए और इंग्लैंड लायंस के लिए 5/74 के आकड़ों के साथ सबसे सफल गेंदबाजी की। लायंस ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 279/3 का स्कोर बना लिया है।