Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिडनी की धुंध को देख ख्वाजा को आई भारत की याद

सिडनी, 11 दिसम्बर | सिडनी में घरेलू मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को यहां धुंध के कारण देखने और सांस लेने में परेशनी हो रही है। शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले जा

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 11, 2019 • 22:24 PM
सिडनी की धुंध को देख ख्वाजा को आई भारत की याद Images
सिडनी की धुंध को देख ख्वाजा को आई भारत की याद Images (twitter)
Advertisement

सिडनी, 11 दिसम्बर | सिडनी में घरेलू मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को यहां धुंध के कारण देखने और सांस लेने में परेशनी हो रही है। शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में गहरी धुंध दिखी जिसका कारण न्यू साउथ वेल्स में झाड़ियों में लगी हुई आग है। क्वींसलैंड की कप्तानी कर रहे ख्वाजा को यह स्थिति देख भारत की याद आ गई।

द सिडनी मोर्निग हेराल्ड ने ख्वाजा के हवाले से लिखा, "जब सुबह हम यहां पहुंचे तो मुझे भारत की याद आ गई। यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था, यहां काफी धुंध है। मैं सिर्फ पांच ओवर यहां रहा, लेकिन यह मेरे गले में अटक गई। मैं इस बात को देखकर हैरान रह गया कि गेंदबाज इतनी दूर से दौड़ कर कैसे आ रहे थे। बुरी स्थिति थी लेकिन ऐसा नहीं था कि खेलने लायक स्थिति न हो।"

Trending


भारत में अधिकतर यह समस्या दिल्ली में देखी जाती है जहां सर्दियों में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में यह समस्या हुई थी और श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहन कर आए थे।

इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए टी-20 मैच में भी इसी तरह के हालात थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement