वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए रविवार (24 अगस्त) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे पोलार्ड ने 29 गेंदों में 224.14 की स्ट्राईक रेट से 65 रन की पारी जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस तूफानी पारी के दौरान पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। एविन लुईस के बाद इस टूर्नामेंट में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
इसके अलावा पोलार्ड ने एक खास रिकॉर्ड औऱ बना दिया। वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो टी-20 लीग में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा किया है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी पोलार्ड के नाम 223 छ्क्के दर्ज हैं।
Kieron Pollard becomes the first player to smash 200+ sixes in two T20 leagues.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 25, 2025
223- IPL
203- CPL#KieronPollard #CPL25