आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 186 रन ही बना पाई औऱ 12 रन से हार गई। पांच बार की चैंपियन टीम इस सीज़न लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है और ऐसा लगता है कि ये टीम जीतना ही भूल चुकी है।
इस मैच में मुंबई के दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए और यही वो दो पल थे जहां से मुंबई की हार तय हो गई थी। सबसे पहले तिलक वर्मा ने अपना विकेट फेंक दिया और रनआउट हो गए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड के बीच गलतफहमी के चलते पोलार्ड भी रनआउट हो गए और मुंबई की टीम लगभग मैच से बाहर हो गई।
ये घटना पारी के 17वें ओवर में हुई जब मुंबई को अभी भी आखिरी चार ओवरों में 48 रन चाहिए थे। कीरोन पोलार्ड ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और ऐसा लग रहा था कि वो सिर्फ सिंगल लेंगे लेकिन ओडियन स्मिथ ने मिसफील्ड की और सूर्यकुमार यादव ने दूसरा रन लेने की कोशिश की। दूसरे छोर पर पोलार्ड अभी-अभी अपनी क्रीज पर पहुंचे थे और अपने साथी को आधी पिच पर पहुंचता देख वो भी भाग गए लेकिन वो अपने छोर पर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 13, 2022