Kieron Pollard Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 19वां मुकाबला बीते सोमवार, 01 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां TKR के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने महज़ 29 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ कीरोन पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट के कुछ बड़े रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि त्रिनिदाद के मैदान पर कीरोन पोलार्ड ने 224.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 29 गेंदों पर 2 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 65 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ अब कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 714 टी20 मैचों की 635 पारियों में 14,077 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में 38 वर्षीय पोलार्ड ने इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स को पछाड़ा है जिन्होंने अब तक 510 टी20 मैचों की 506 पारियों में 14,031 रन बनाए हैं।