कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 28वां मैच बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस मैच में अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, जिनसे मैच के अंतिम ओवरों में टीम को उम्मीद थी, वही नाइट राइडर्स की हार के सबसे बड़े कारण बन गए।
पहली पारी में ट्रिनबागो ने कप्तान निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत 166 रन बनाए। पूरन ने 44 गेंदों पर 45 रन जड़े और साझेदारियों से टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर रन चेज़ को आसान बना दिया।
मैच के बीच में ट्रिनबागो के गेंदबाज़ उस्मान तारिक ने अपनी टीम की वापसी करवाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए और रॉयल्स की पारी को रोकने का काम किया। आखिरी दो ओवरों में रॉयल्स को 21 रन चाहिए थे। कप्तान पूरन ने 19वां ओवर डालने के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पोलार्ड पर भरोसा जताया।