Advertisement

MI vs CSK: कीरोन पोलार्ड ने ठोका IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक,की चौकों-छक्कों की बारिश

मुंबई इंडियंस ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 17 गेंदों में 6 छक्कों और 3...

Advertisement
Cricket Image for MI vs CSK: कीरोन पोलार्ड ने ठोका IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक,की चौकों-छक्कों की ब
Cricket Image for MI vs CSK: कीरोन पोलार्ड ने ठोका IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक,की चौकों-छक्कों की ब (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2021 • 11:24 PM

मुंबई इंडियंस ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 17 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।  पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2021 • 11:24 PM

चेन्नई के खिलाफ सबसे तेज

Trending

आईपीएल में यह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले मोहाली में 2019 में केएल राहुल ने और 2020 मे शारजाह के मैदान पर संजू सैमसन ने 19-19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

मुंबई के लिए सबसे तेज

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में यह सबसे तेज अर्धशतक है। पोलार्ड ने इससे पहले 2016 में केकेकआर के खिलाफ मुंबई के लिए 17 गेंदों में पचासा पूरा किया था। इसके अलावा इशान किशन ने 2018 में और हार्दिक पांड्या ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही 17 गेंदों मे अर्धशतक पूरा किया था। 

यह चौथी बार है जब पोलार्ड ने 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। इस मामले में उनके बाद डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2 बार ही यह कारनामा किया है। 

Advertisement

Advertisement