Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : कीरोन पोलार्ड ने लगाए एक ओवर में 6 छक्के, टी-20 क्रिकेट में की युवराज सिंह की बराबरी

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 04, 2021 • 07:30 AM
Cricket Image for VIDEO : कीरोन पोलार्ड ने लगाए एक ओवर में 6  छक्के, टी-20 क्रिकेट में की युवराज सिं
Cricket Image for VIDEO : कीरोन पोलार्ड ने लगाए एक ओवर में 6 छक्के, टी-20 क्रिकेट में की युवराज सिं (Image Source: Twitter)
Advertisement

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। एक टी-20 मैच में 6 छक्के लगाने वाले वो पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय की बखियां उधेड़ते हुए एक ओवर में लगातार एक के बाद एक गगनचुंबी 6 छक्के लगाए। जिसके चलते वो अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी जबकि युवराज सिंह के बाद टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending


टी-20 क्रिकेट में 2007 में युवराज सिंह ने ये कारनामा किया था। हालांकि, उसके बाद साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने भी साल 2007 में वनडे अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 छक्के लगाए थे। जिसके बाद इस लिस्ट में अब पोलार्ड का नाम भी जुड़ गया है। 

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 132 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में विंडीज ने आसानी से पोलार्ड के 6 छक्कों की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement