वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने बेशक आईपीएल से संन्यास ले लिया हो लेकिन दुनियाभर की बाकी टी-20 लीग्स में वो जमकर तबाही मचा रहे हैं और बता रहे हैं कि उनमें अभी कितना दम बाकी है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ी कोच ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज़ से सबको चौंका दिया।
1 सितंबर (सोमवार) को खेले गए मैच में पोलार्ड ने महज़ 29 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और मजे़दार बात ये रही कि उनके 8 में से 7 छक्के तो महज आखिरी 9 गेंदों पर आए। इस दौरान उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के युवा स्पिनर वकार सलामखिल की लगातार चार गेंदों को सीधे स्टैंड्स में भेज दिया।
शुरुआत में पोलार्ड की बल्लेबाज़ी थोड़ी धीमी नज़र आई। 15वें ओवर तक वो 12 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना पाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदल दिया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी को रफ्तार देने के लिए उन्होंने नवीन बिदाईसी के ओवर में चार गेंदों पर तीन छक्के ठोक दिए और मैच का पूरा माहौल बदल दिया।
THE FORCE, KIERON POLLARD...!! pic.twitter.com/JkOP3RH7p7
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2025