Kieron Pollard ruled out of Pakistan tour with hamstring injury (Image Source: Twitter)
ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान यह चोट लगी थी। पोलार्ड की गैरमौजूदगी में शाई होप वनडे टीम औक निकोलस पूरन टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे।
पोलार्ड की जगह टी-20 टीम में ऑलराउंडर रोवमैन पॉवल और वनडे टीम में डेवोन थॉमस को जगह मिली है। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद बाकी दो मुकाबले 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे। 18,20 और 22 दिसंबर को वनडे सीरीज मुकाबले होने हैं। सभी मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।