कैरिबियाई दिग्गज काइरन पोलार्ड एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखाई दे रहे हैं। उनका बल्ला सिर्फ रन नहीं बना रहा, बल्कि चौके-छक्कों की बरसात कर रहा है। इसी धमाकेदार फॉर्म का नतीजा है कि उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) इतिहास में अपना सबसे तेज़ अर्धशतक ठोक दिया। उनकी ये पारी इतनी विस्फोटक थी कि फैंस को तुरंत उनका 9 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड याद आ गया।
38 वर्षीय पोलार्ड ने ये कारनामा गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ किया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस ऑलराउंडर ने आते ही तूफानी अंदाज़ दिखाया और मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। ये उनका सीपीएल में अब तक का सबसे तेज़ अर्धशतक है।
इससे पहले उनका निजी रिकॉर्ड 18 गेंदों का था, जिसे उन्होंने 2018 में बनाया था। अब वो सीपीएल इतिहास में तीसरे सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ आंद्रे रसेल (14 गेंद) और जेपी ड्यूमिनी (15 गेंद) हैं। पोलार्ड ने सीपीएल के साथ-साथ आईपीएल का अपना पुराना कारनामा भी दोहरा दिया। 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 गेंदों में ही अर्धशतक जमाया था। यानि इस बार उन्होंने सीपीएल में वही आंकड़ा छूकर आईपीएल वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
38-YEAR-OLD KIERON POLLARD IN CPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2025
- 19(13), 43*(28), 65(29), 19*(9), 12*(14), 65(29), 14(17), 54*(18)
One of the Greatest T20 Players ever. pic.twitter.com/q9R9zq3vE5