द हंड्रेड 2024 में 11वां मुकाबला सदर्न ब्रेव और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया जिसे सदर्न ब्रेव ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज टी-20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे थे। इस मैच में पोलार्ड की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पोलार्ड ने इस मैच में दो कैच पकड़े और उनका एक कैच तो ऐसा था जिसने फैंस को पुराने कीरोन पोलार्ड की याद दिला दी। ये कैच मैनचेस्टर के प्रमुख ऑलराउंडर सिकंदर रजा का था जोकि बहुत ही संजीदा समय पर आया। ये कैच मैनचेस्टर की पारी के आठवें सेट के दौरान देखने को मिला जब रजा वेन मैडसेन के साथ मजबूत स्टैंड बना रहे थे।
हालांकि, टाइमल मिल्स को वापस आक्रमण पर लाने का साउथर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप के पास एक छोटी गेंद डाली, जिस पर रजा ऑफ साइड पर बड़ा शॉट लगाने के लिए गए। हालांकि, गेंद और बल्ले का कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ और गेंद काफी देर तक हवा में रही। मिड ऑफ पर तैनात कीरोन पोलार्ड ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और एक शानदार कैच पकड़कर रज़ा की पारी का अंत कर दिया।
A safe pair of hands! #TheHundred | @KieronPollard55 pic.twitter.com/T3QZstixKn
— The Hundred (@thehundred) August 1, 2024