Kings XI Punajb Reveals new logo and name, Here is all the details (Image Source - Google)
पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि किंग्स इलेवन पंजाब(Kings XI Punjab) की मैनेजमेंट आईपीएल 2021 से पहले अपने टीम का नाम और लोगो(LOGO) बदलने वाली है और यह आखिरकार उन्होंने यह कर दिया है।
हालांकि यह बात बहुत पहले ही बाहर आ गई थी कि पंजाब की टीम अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) करने वाली है और अब इन्होंने इसी नाम पर आखिरी मुहर लगा दिया है। इसके साथ ही इन्होंने टीम का नया लोगो भी लॉन्च किया। इसकी पुष्टि पंजाब की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर किया और कैप्शन में लिखा कि वो इनका पुराने नाम से आखिरी ट्वीट है।
किंग्स इलेवन पंजाब का नया LOGO :-
