Kings XI Punjab batsman Chris Gayle cops fine for flinging bat (Image Credit: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में आईपीएल आचार संहिता के उलंघ्घन करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
गेल पंजाब की पारी के आखिरी ओवर मे जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। शतक पूरा ना कर पाने की निराशा के कारण यूनिवर्स बॉस ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था। गेल पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 का चार्ज लगा है औऱ उन्होंने अपनी इस गलती को स्वीकारा है।
हालांकि बल्ला फेंकने के एकदम बाद ही गेल शांत हो गए थे और उन्होंने जोफ्रा आर्चर से हाथ भी मिलाया था।
Still the boss @henrygayle pic.twitter.com/bV1y3Azijp
— Jofra Archer (@JofraArcher) October 30, 2020