Karun Nair (Google Search)
13 अगस्त,नई दिल्ली। भारतीय टीम के शानदार युवा बल्लेबाज करुण नायर का कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट हुआ था जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था। ऐसे में लग रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले यह बल्लेबाज आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि अब पिछले शानिवार 8 अगस्त को करुण का दोबारा टेस्ट हुआ और क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि करुण का यह टेस्ट निगेटिव आया है। इसका मतलब यह है कि अब वह अपनी टीम के साथ यूएई जाने के लिए उड़ान भरेंगे।
करुण नायर साल 2018 से किंग्स पंजाब की टीम का हिस्सा है। उन्होंने इस दौरान 14 मैच खेले है जिसमें 134.80 की सरीके5 रेट से कुल 306 रन बनाए है।