किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदी कैरेबियन प्रीमियर लीग की ये टीम
18 फरवरी,नई दिल्ली। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकाना हक रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सैंट लूसिया जॉक्स को खरीद लिया है। किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की...
18 फरवरी,नई दिल्ली। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकाना हक रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सैंट लूसिया जॉक्स को खरीद लिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की दूसरी टीम है, जिसके पास कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी कोई टीम है। शाहरूख खान औऱ जूही चावला के पास आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सीपीएल में ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम है।
Trending
इससे पहले विजय माल्या आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सीपीएल में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के मालिक रह चुका है।
डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सैंट लूसिया जॉक्स का 2019 का सीजन खास नहीं रहा था औऱ टीम पांचवें नंबर पर रही थी। 9 मैचों में 3 जीत मिली थी और 6 में हार का मुंह देखना पड़ा था।
सीपीएल 2020 की शुरूआत 19 अगस्त को होगी और फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा।