Kings XI Punjab owners buy CPL team St Lucia Zouks (Google Search)
18 फरवरी,नई दिल्ली। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकाना हक रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सैंट लूसिया जॉक्स को खरीद लिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की दूसरी टीम है, जिसके पास कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी कोई टीम है। शाहरूख खान औऱ जूही चावला के पास आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा सीपीएल में ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम है।
इससे पहले विजय माल्या आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सीपीएल में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के मालिक रह चुका है।