Kings XI Punjab Predicted Playing XI vs Rajasthan Royals ()
इंदौर, 6 मई (CRICKETNMORE)| सात मैचों में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। पंजाब के पास राजस्थान को हराकर प्लेआफ में पहुंचने का मौका है।
पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर सलामी बल्लोबाज क्रिस गेल औऱ केएल राहुल पर निर्भर है जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक 100.66 के औसत से 302 रन बना चुका है। राहुल भी आठ मैचों में 292 रन बनाकर अच्छे फार्म में हैं।
लीग में पंजाब की सफलता के पीछे उसके ओपनर हैं। करूण नायर भी 209 रन बना चुके हैं लेकिन युवराज सिंह, आरोन फिंच और मयंक अग्रवाल का न चलना चिंता की बात है।