Advertisement

IPL 2020: किंग्स XI पंजाब -दिल्ली कैपिटल्स का मैच हुआ टाई, सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला

मयंक अग्रवाल की बेहतरीन पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा आईपीएल 2020 का दूसरे मुकाबला टाई हो गया है। अब मैच के विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 20, 2020 • 23:28 PM
Mayank Agarwal
Mayank Agarwal (Image Credit: BCCI)
Advertisement

मयंक अग्रवाल की बेहतरीन पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा आईपीएल 2020 का दूसरे मुकाबला टाई हो गया है। अब मैच के विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। 

मयंक ने 60 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। दिल्ली के 157 रनों के जवाब में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।

Trending


फोटो गैलरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स XI पंजाब

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने खराब शुरूआत के बाद भी अंत के ओवरों में मार्कस स्टोइनस की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। 

स्टोइनिस ने 21 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर में दिल्ली ने 30 रन बटोरे। स्टोइनिस ने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाए। इसी ओवर में वह रन आउट हुए। 

दिल्ली ने अपने तीन विकेट महज 13 रनों पर ही खो दिए थे। शिखर धवन (0) पृथ्वी शॉ के साथ हुई गलतफहमी में रन आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने शॉ (5) को क्रिस जोर्डन की मदद से पवेलियन भेज दिया। विंडीज के शिमरन हेटमायेर (7) दिल्ली के साथ पहले मैच में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। मोहम्मद शमी ने उन्हें मयंक के हाथों कैच कराया

तीन विकेट गिरने के बाद टीम का भार ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर पर था। इन दोनों ने पारी को तो संभाला लेकिन तेजी से रन नहीं बना पाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की।

अपना पहला आईपीएल खेल रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इन दोनों को हाथ खोलने नहीं दिए और बिश्नोई ही पंत का विकेट लेने में सफल रहे। पंत बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प मे जा लगी। पंत ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए।

कप्तान अय्यर को शमी ने अगले ओवरों में आउट कर दिया। अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।

शेल्डन कॉटरेल ने अक्षर पटेल को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया। पटेल खाता भी नहीं खोल सके। यहां लग रहा था कि दिल्ली सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाएगी लेकिन अंत में स्टोइनिस ने तेज तर्रार पारी खेल दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर दिया।

पंजाब की तरफ से सबसे किफायती शमी रहे जिन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। बिश्नोई ने चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया। अपना पहला मैच खेल रहे कॉटरेल ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS