Kings XI Punjab vs Rising Pune Supergiant Match 4 IPL 10 Preview ()
इंदौर, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पहले मैच में रोमांचक तरीके से मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में मात देने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की कोशिश शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में विजयी क्रम जारी रखने की होगी। वहीं नए कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली पंजाब अपने दूसरे गृहनगर में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पुणे और पंजाब जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी।
पुणे भी इस संस्करण में नए कप्तान आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही है। उन्होंने पहले मैच में ही 54 गेंदों में 84 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उसे अच्छी शुरुआत मिल चुकी है जिसे वह हर हाल में कायम रखना चाहेगी।