आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीज़न में विजेता का ताज पहना और सारी सुर्खियां बटोर ली। यह सीज़न हार्दिक के लिए एक नई शुरुआत जैसा रहा, उन्होंने ना सिर्फ GT की कप्तानी का भार संभाला बल्कि बतौर ऑलराउंडर भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अब किरण मोरे हार्दिक से काफी प्रभावित नज़र आ रहे हैं और उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान को नई उपाधि देते हुए 4D प्लेयर बता दिया है।
जी हां, आपने सही पढ़ा 4D प्लेयर। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ और सेलेक्टर ने हार्दिक पांड्या को 3D नहीं, 4D प्लेयर बताया है। दरअसल किरण मोरे ने ये बयान आईपीएल में हार्दिक के प्रदर्शन और कप्तानी को देखते हुए दिया है। वह हार्दिक की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग के साथ-साथ कप्तानी से भी काफी प्रभावित हुए हैं।
किरण मोरे ने कहा, 'मेरे लिए हार्दिक एक युवा लड़का था, जो हमेशा प्रदर्शन करना चाहता था। मेरे मानना है कि अब वह एक 4 डायमेंशनल प्लेयर बन गया है। इससे पहले वह एक 3 डायमेंशनल प्लेयर था क्योंकि वह गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग करता था, लेकिन अब वह कप्तानी भी कर रहा है।' पूर्व सेलेक्टर अपनी बात आगे रखते हुए बोले, 'इसलिए हमें गर्व महसूस होता है कि हमारे पास राष्ट्रीय टीम में इतना प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।'
