कीर्ति आजाद ने डीडीसीए का कच्चा-चिट्ठा जांच समिति के सामने रखा ()
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | क्रिकेट और हॉकी को चलाने वाली संस्थाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही विशेष जांच समिति के सामने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्य कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और सुरिंदर खन्ना ने शनिवार को अपने बयान दिए। इन सभी ने अपने बयानों में डीडीसीए की पोल खोल दी।