कीर्ति आजाद ने डीडीसीए का कच्चा-चिट्ठा जांच समिति के सामने रखा
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | क्रिकेट और हॉकी को चलाने वाली संस्थाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही विशेष जांच समिति के सामने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्य कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | क्रिकेट और हॉकी को चलाने वाली संस्थाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही विशेष जांच समिति के सामने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्य कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और सुरिंदर खन्ना ने शनिवार को अपने बयान दिए। इन सभी ने अपने बयानों में डीडीसीए की पोल खोल दी।
VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके
समिति के सामने पेश हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित सदस्य आजाद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय जांच ब्यूरो, शहरी विकास तथा औद्योगिक मामलों के मंत्रालय को डीडीसीए में जारी अनियमितताओं के संबंध में पत्र लिखा था। पहली बार इस समिति का कार्यवाही मीडिया के सामने हुई। आजाद ने कहा, "आप कह सकते हैं कि हम काफी दूर तक गए लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।"
OMG: अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर
आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर एक अनुमान भी लगाया जाए तो डीडीसीए में 300 करोड़ रुपये का खपला हुआ है। उन्होंने कहा, "मैंने 200 से ज्यादा पत्र अरुण जेटली को लिखे जोकि उस समय संघ के मुखिया थे लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला।" दिल्ली विधानसभा में जुलाई में पास हुए बिल के बाद नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायक सौरव भारद्वाज हैं।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की टीम में होगी वापसी
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi