Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के को चली गई VIDEO

ऑकलैंड, 21 फरवरी | क्रिकेट में कभी-कभी अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं। एक ऐसी ही घटना न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में घटी, जब बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के को चली गई। यह घटना न्यूजीलैंड

Advertisement
जीत रावल
जीत रावल ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 21, 2018 • 07:52 PM

ऑकलैंड, 21 फरवरी | क्रिकेट में कभी-कभी अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं। एक ऐसी ही घटना न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में घटी, जब बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के को चली गई। यह घटना न्यूजीलैंड की घरेलू 50 ओवर फोर्ड ट्रॉफी प्रतियोगिता की है। ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने एंड्रयू इलिस की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया और गेंद एलिस के सिर से टकराकर छक्के के लिए मैदान से बाहर चली गई।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 21, 2018 • 07:52 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कैंटरबरी टीम के कप्तान एलिस ने हालांकि सिर पर जोरदार प्रहार होने के बाद भी ओवर पूरा किया और फिर छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भी आए।

ऑकलैंड की पारी के 19वें ओवर में एलिस खुद गेंदबाजी करने आए और जीत ने उनकी गेंद पर एक तगड़ा शॉट खेला। गेंद उनके सिर से टकराई और सीमा रेखा के बाहर चली गई। अम्पायर ने चौके का इशारा किया लेकिन रिव्यू के बाद पता चला कि गेंद छक्के के लिए मैदान से बाहर चली गई थी।

सिर पर गेंद लगने के तुरंत बाद जीत एलिस के पास पहुंचे। एलिस ने अपना सिर पकड़ रखा था। जीत ने उनका हालचाल लिया और फिर बल्लेबाजी के लिए आ गए।

मजेदार बात यह है कि एलिस ने बाद में जीत को आउट किया और उनकी टीम इस मैच में विजयी रही। जीत ने मैच के बाद कहा, "इस तरह की घटना जब होती है तो आपको सबसे पहले उस व्यक्ति की चिंता होती है, जिसे गेंद लगी है। गेंद काफी तेजी से उनके सिर पर लगी थी लेकिन खुशी की बात यह है कि उनकी चोट गम्भीर नहीं थी।"

Trending

Advertisement

Advertisement