Advertisement

VIDEO : कमेंटेटर ने किया ब्लंडर, मुंह से निकला पीएम मोदी का गलत नाम तो फैंस ने लगा दी क्लास

Kiwi Commentator simon doull makes blunder while calling pm modi name in ipl 2022 final : आईपीएल 2022 फाइनल में कीवी कमेंटेटर साइमल डोल ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लग रही है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : कमेंटेटर ने किया ब्लंडर, मुंह से निकला पीएम मोदी का गलत नाम तो फैंस ने लगा
Cricket Image for VIDEO : कमेंटेटर ने किया ब्लंडर, मुंह से निकला पीएम मोदी का गलत नाम तो फैंस ने लगा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 30, 2022 • 10:34 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां संस्करण रविवार (29 मई) को समाप्त हो गया। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने घरेलू मैदान पर खिताब जीत लिया। अहमदाबाद में 1 लाख से भी ज्यादा फैंस मौजूद थे और स्टेडियम में फैंस को देखकर खिलाड़ियों में भी जोश की कमी नजर नहीं आई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 30, 2022 • 10:34 PM

इस फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। हालांकि, रवि शास्त्री और हर्षा भोगले जैसे शानदार कमेंटेटर होने के बावजूद, आईपीएल के आयोजकों ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल को मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया और इसी दौरान उनसे एक बहुत बड़ा ब्लंडर हो गया।

Trending

साइमन डोल ने पूरे आईपीएल में अपनी कमेंट्री से जबरदस्त काम किया लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते-होते उन्होंने भी फैंस से अपनी ट्रोलिंग करवा ली। दरअसल, इस मुकाबले से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गलत नाम उच्चारण किया जो फैंस को बिल्कुल भी गंवारा नहीं हुआ।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

अगर डोल ने किसी खिलाड़ी के नाम का गलत उच्चारण किया होता तो चल जाता लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का गलत नाम लेकर फैंस का पारा बढ़ा दिया। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। लेकिन साइमन इस स्टेडियम का सही नाम लेने की बजाय उसे नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम कह बैठे और यहीं पर उनसे गलती हो गई। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से साइमन डोल की क्लास लगाई।

Advertisement

Advertisement