10 सितंबर, 2023 को न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। बारिश के कारण मैच में देरी से हुआ और इसको 34-34 ओवर का करना पड़ा। इस मैच को इंग्लैंड ने 79 रन से अपने नाम कर लिया था।
इंग्लैंड पारी का 21वां ओवर करने आये अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीसरी गेंद शॉर्ट डाली जो एंगल बनाते हुए अंदर की ओर आयी। मोईन ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेते हुए कवर पॉइंट की ओर गयी। ग्लेन फिलिप्स अपनी बायीं ओर दौड़े और उड़ते हुए डाइव लगाई और दोनों हाथों से शानदार कैच लपक लिया। इस कैच के साथ फिलिप्स ने दिखा दिया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट फील्डरों में की जाती है। उनके इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है।
Glenn Phillips ... Flying bird ...#ENGvNZ pic.twitter.com/Y1h08pWRE8
— Manikanta Aravind (@MA_Aravind) September 10, 2023
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन की 95(78)* रन की पारी की बदौलत 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। यह ट्रेंट बोल्ट का 100वां वनडे मैच था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 26.5 ओवरों में 147 के स्कोर पर ढेर हो गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 57(52) रन डेरिल मिचेल के बल्ले से निकले। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रीस टॉपली और डेविड विली ने लिए।