KKR aim to improve poor record against Gujarat Lions ()
7 अप्रैल,राजकोट (CRICKETNMORE)। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज गुजरात लायंस के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने उतरेगी। अब तक इन दोनों के बीच में आईपीएल में दो बार भिड़त हुई है जिसमें दोनों बार गुजरात ने जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले में दोंनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं खेलेंगी। दोनों की गेंदबाजी पिछले सीजन के मुकाबले इस मुकाबले में कमजोर होगी। दोनों टीम को जीत के लिए अपने बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा।
गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर रहे हैं और पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी पीठ में परेशानी से झूझ रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने में 2 सप्ताह का समय लगेगा।