18 मई , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 9 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को करारा झटका लगा है। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत केकेआर को कई मुकाबले जिताने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी आद्रे रसेल चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वह गुरूवार को गुजरात लांयस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
आद्रे रसेल के ऐन मौके पर चोटिल होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के रास्ते पर बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्ले- ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में जीत हर हाल में जरूरी है।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं गुजरात लायंस की टीम भी 14 पॉइंट्स प्राप्त करते हुए चौथे नंबर पर है। यानि 19 मई को दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला साबित हो सकता है।