Advertisement

कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा झटका, ऑल राउंडर आद्रे रसेल हुए चोटिल

18 मई , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 9 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को करारा झटका लगा है। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत केकेआर को कई मुकाबले जिताने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी आद्रे रसेल चोटिल हो गए

Advertisement
कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा झटका, ऑल राउंडर आद्रे रसेल हुए चोटिल
कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा झटका, ऑल राउंडर आद्रे रसेल हुए चोटिल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2016 • 08:41 PM

18 मई , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 9 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को करारा झटका लगा है। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत केकेआर को कई मुकाबले जिताने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी आद्रे रसेल चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वह गुरूवार को गुजरात लांयस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2016 • 08:41 PM

आद्रे रसेल के ऐन मौके पर चोटिल होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के रास्ते पर बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्ले- ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में जीत हर हाल में जरूरी है।

Trending

गौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं गुजरात लायंस की टीम भी 14 पॉइंट्स प्राप्त करते हुए चौथे नंबर पर है। यानि 19 मई को दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला साबित हो सकता है।

ऐसे में जब आंद्रे रसेल के बाहर हो जाने से कहीं- ना कहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अहम मुकाबले में रसेल की कमी खलने वाली है। रसेल के लिए आईपीएल 2016 बेहद ही शानदार रहा है। एक तरफ अपने बल्लेबाजी से रसेल ने 188 रन जमाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं।

वैसे कोलकाता की टीम अबतक 12 मुकाबले खेल चुकी है यानि कोलकाता नाइटराइडर्स के पास प्ले – ऑफ में जगह बनानें के लिए 2 मुकाबले बचे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के अपना आखरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में ही खेलना है। यदि कोलकाता आंद्रे रसेल की भरपाई करने में सफल रहा तो भरसक कोलकाता आसानी के साथ प्ले- ऑफ में जगह बनानें में कामयाब हो सकता है।

Advertisement

TAGS
Advertisement