शुभमन गिल (IPL Twitter)
3 मई, कोलकता (CRICKETNMORE)। युवा शुभमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के बल पर केकेआऱ की टीम ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल ने अपनी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया और अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
शुभमन गिल ने 57 रन बनाए तो वहीं दिनेश कार्तिक 45 रन बनाकर केकेआऱ की टीम को शक्तिशाली सीएसके के खिलाफ अहम जीत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सुनील नरेन ने 20 गेंद पर 32 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने भी अहम 16 रनों का यागदान देकर केकेआऱ के लिए जीत निश्चित करने में अहम किरदार निभाने का काम किया। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS