Advertisement

इयोन मोर्गन IPL 2021 के दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं, केकेआर के कप्तान ने सुनाया अपना फैसला

इंग्लैंड औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने पुष्टि की है कि वह सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे के स्थगित...

Advertisement
Cricket Image for इयोन मोर्गन IPL 2021 के दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं, केकेआर के कप्तान ने सुनाया
Cricket Image for इयोन मोर्गन IPL 2021 के दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं, केकेआर के कप्तान ने सुनाया (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2021 • 11:04 AM

इंग्लैंड औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने पुष्टि की है कि वह सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने के बाद मोर्गन ने यह फैसला लिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2021 • 11:04 AM

इंग्लैंड को सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (3 अगस्त) को बयान जारी कर बताया कि दोनों बोर्ड ने इस दौरे को मार्च 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया है। 

Trending

बता दें कि 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा हाफ शुरू होगा। इस दौरे के स्थगित होने से अब इंग्लैंड के खिलाड़ी यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे।

मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं या उनका निजी फैसला होगा।

17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा भी है, जहां उसे 14 और 15 अक्टूबर को दो टी-20 मैच खेलने हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर को आईपीएल का फाइनल भी होना है, ऐसे में संभवत: कोई इंगिलश खिलाड़ी इस दौरे से बाहर भी हो सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सात मैचों में पांच हार के साथ सातवें पायेदान पर काबिज है। 

Advertisement

Advertisement