Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद इयोन मोर्गन को एक और झटका, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद इयोन मोर्गन को एक और झटका, लगा 12 लाख र
Cricket Image for IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद इयोन मोर्गन को एक और झटका, लगा 12 लाख र (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2021 • 07:39 AM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है। इसे देखते हुए बतौर कप्तान रोहित पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2021 • 07:39 AM

आईपीएल के नए नियमों के अनुसार पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार ऐसा होता है तो कप्तान को 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा और बाकी टीम के खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस या 6 लाख, जो भी कम हो। 

Trending

अगर तीसरी बार एक टीम स्लो ओवर रेट का अपराध करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपये और एक मैच का बैन लगेगा, जबकि प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों को 12 लाख या फिर मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना हेगा, जो कम हो।

बता दें कि चेन्नई के हाथों कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 95) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) की शानदार पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। 

इसके जवाब में कोलकाता 19.1 ओवरों में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए पैट कमिंस (नाबाद 66) और आंद्रे रसेल (54) ने तूफानी अर्धशतक जड़े।

Advertisement

Advertisement