Advertisement
Advertisement
Advertisement

चंद्रकांत पंडित ने ऐसा क्या कर दिया, जो नितिश राणा ने जीत का सारा क्रेडिट ही दे दिया?

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा ने जीत का क्रेडिट कोच चंद्रकांत पंडित को दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 15, 2023 • 09:37 AM
Cricket Image for चंद्रकांत पंडित ने ऐसा क्या कर दिया, जो नितिश राणा ने जीत का सारा क्रेडिट ही दे
Cricket Image for चंद्रकांत पंडित ने ऐसा क्या कर दिया, जो नितिश राणा ने जीत का सारा क्रेडिट ही दे (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ नितिश राणा की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। चेन्नई द्वारा दिए गए 145 रनों को केकेआर ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने जीत का क्रेडिट कोच चंद्रकांत पंडित को भी दिया।

दरअसल, सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान गेंद काफी घूम रही थी और ऐसा लगा कि दूसरी पारी में केकेआर के लिए ये पिच और भी कठिन हो जाएगी लेकिन केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने भारी रोलर (Heavy Roller) लेने का फैसला किया जबकि कप्तान नितिश राणा इसके पक्ष में नहीं थे लेकिन जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सीएसके के स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिली जितनी केकेआर के स्पिनर्स को मिली थी और ओस ने भी केकेआर का काम आसान बना दिया।

Trending


हालांकि, भारी रोलर ने केकेआर की इस जीत में अहम भूमिका निभाई इस बात का खुलासा खुद केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने किया और उन्होंने अपने कोच को जीत का श्रेय भी दिया। नितिश ने मैच के बाद कहा, 'मैंने टॉस पर कहा था कि अगर हम तीनों विभाग में अच्छा करते हैं तो हमारे मौके अच्छे हैं। इसका श्रेय चंदू सर (कोच चंद्रकांत पंडित) को देना होगा। मैं भारी रोलर लेने के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने इसके लिए जोर दिया। मुझे डर था कि पिच टूट सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई। केकेआर को छोड़कर हर टीम के पास घरेलू फायदा है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई के खिलाफ इस जीत के बाद केकेआर के भी 12 अंक हो गए हैं और अब वो पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की बराबरी पर आ गए हैं। ऐसे मेें अगर कुछ समीकरण उनके हिसाब से सही रहे तो नितिश राणा की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच सकती है ऐसे में आईपीएल 2023 के आने वाले कुछ मुकाबले बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement