आईपीएल 2016 ()
मई 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टडियम में कल शाम किंग खान की फैंचाईजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथो 22 रन से हार झेलनी पड़ी। जिसके साथ ही केकेआर का सफर आईपीएल-9 में समाप्त हो गया।
इस हार से केकेआर के प्लेयर्स निराश तो थे ही लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाली वो तमाम चीयरगर्ल्स भी अपनी भावनाओं पर काबू नही रख पाई और रोनें लग गई।
केकेआर के ओनर शाहरूख खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्विट करके चीयरगर्ल्स के रोने की तस्वीर शेयर की है।