आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 के बाद सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीवी प्रस्तोता जतिन सप्रू को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर के साथ मजाक करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में जतिन गंभीर से मज़ाकिया अंदाज में उनसे 2-3 करोड़ रु की मांग कर रहे हैं।
15 सेकंड की क्लिप का संदर्भ 24.75 करोड़ है जो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए भुगतान किया था। आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की गई थी। केकेआर, जो 32.7 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में शामिल हुआ, ने ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को भारी रकम में खरीदा, जिससे वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
जब केकेआर ने स्टार्क पर इतनी बड़ी बोली लगाई तो ऑक्शन टेबल पर गौतम गंभीर भी बैठे हुए थे और यही कारण था कि जब गंभीर वापस से ब्रॉडकास्टर रूम में पहुंचे तो जतिन सप्रू गंभीर के पास मुस्कुराते हुए पहुंचते हैं और उनसे अनुरोध करते हुए कहते हैं, “प्रभु 2-3 करोड़ दे दो।” जतिन का ये रिएक्शन देखकर ना सिर्फ गंभीर बल्कि कमरे में मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़ते हैं। इस वीडियो को आप लोग नीचे देख सकते हैं।
After Auction Scenes pic.twitter.com/zB8BWfGY57
— football (@RealFIMDBIMD) December 24, 2023