VIDEO: रो पड़े टिम सिफर्ट, कहा-'मैं अकेला विदेशी खिलाड़ी था, जो भारत में फंसा था'
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे। टिम सिफर्ट के लिए बीता कुछ वक्त किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है।
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे। टिम सिफर्ट के लिए बीता कुछ वक्त किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। आईपीएल के दौरान टिम सिफर्ट कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। इस खबर को सुनकर टिम सिफर्ट बुरी तरस से टूट गए थे।
टिम सिफर्ट अब ठीक हैं और वह पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड पहुंचे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड की स्थानीय मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए टिम सिफर्ट बुरी तरह से टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। टिम ने इंटरव्यू के दौरान रोते हुए कहा, 'मैं अलग थलग पड़ गया था जब मुझे पता चला कि मैं पॉजिटिव पाया आया हूं। उस समय मेरा दिल टूट गया था जब मुझे पता चला कि हर कोई मुझे छोड़ कर चला गया है। मैं अकेला विदेशी खिलाड़ी था, जो भारत में फंसा हुआ था।'
Trending
टिम सिफर्ट ने आगे कहा, 'दुनिया थम-सी गई थी, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है और यही सबसे डराने वाली चीज थी। हम बुरी चीजों के बारे में सुन रहे थे और मुझे लग रहा था मेरे साथ भी वैसा ना हो जाए। एक बार कुछ दिन बीत जाने के बाद, सब कुछ एक तरह से खत्म हो गया था। मुझे बस इतना पता था कि यह सकारात्मकता को देखते हुए, इससे गुजरने का समय था।'
Guys tim seifert is in tears plz don't cry we are always with you.#don'tcry #loveyou #EngvsNz #CancelIpl pic.twitter.com/bXw0wZ3xQG
— Yash Jain(@Kiwiyash_) May 25, 2021
टिम सिफर्ट ने कहा, 'ऑक्सीजन की भारी कमी थी और कौन इन हालात से गुजरेगा ये किसी को नहीं पता था। हालांकि धीरे-धीरे हालात सुधरे। चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी और केकेआर के सीईओ ने मेरी बहुत मदद की। उन्होंने चीजों का आसान किया। फिलहाल दो महीने में मेरी शादी होने वाली है और इसलिए मैं रोमांचक हूं।' बता दें कि टिम सिफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए तीन वनडे और 35 टी20 मैच खेले हैं।