IPL 2022: KKR ने इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, सुनील नारायण को मिली सबसे कम कीमत
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ युवा वेंकटेश अय्यर और सुनील नायारण को रिटेन किया है। केकेआर ने कप्तान...
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ युवा वेंकटेश अय्यर और सुनील नायारण को रिटेन किया है। केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
केकेआर ने रसेल को 12 करोड़, चक्रवर्ती और अय्यर को 8-8 करोड़ औऱ नारायण को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जिसके बाद ऑक्शन के लिए कोलकाता के पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं।
Trending
Here's @KKRiders's #VIVOIPL retention list #VIVOIPLRetention pic.twitter.com/mc4CKiwxZL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
बता दें कि मोर्गन की कप्तानी में केकेआर की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी। जहां कोलकाता को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अय्यर को यूएई के दूसरे हाफ में केकेआर के लिए खेलने का मौका मिला था। अय्यर ने 10 मुकाबलों मे 370 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी अपने खाते में डाले।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
केकेआर द्वारा रिटने किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, वरूण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण