KKR vs CSK: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके से भिड़ना है। 2012 और 2014 की आईपीएल विजेता केकेआर की टीम फाइनल मुकाबले में किंग खान को मिस कर रही है। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट की मानें तो केकेआर मैनेजमेंट काफी दुखी है क्योंकि शाहरुख खान फाइनल के लिए दुबई नहीं आ रहे हैं।
शाहरुख खान का बेटा आर्यन इस वक्त न्यायिक हिरासत में है अगर सबकुछ ठीक होता तो पिछले 2 फाइनल मुकाबलों की तरह इस बार भी शाहरुख खान जरूर मैदान पर खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाते हुए दिखते। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान केकेआर के सीनियर अधिकारियों के संपर्क में तो हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने खिलाड़ियों से दूरी बनाई हुई है।
बता दें कि मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन खान को बड़ा झटका देते हुए गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर अपना आदेश 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में आर्यन को कुछ वक्त तक और जेल में ही रहना पड़ेगा। वहीं अगर आईपीएल 2021 की बात करें तो केआर की टीम ने यूएई में हुए दूसरे हाफ में 7 में से 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
#IPL2021Final - #CSKvKKR Match Preview https://t.co/BpMlIh3V67
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 15, 2021