IPL 2017 : अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी कोलकाता
मोहाली, 8 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर
मोहाली, 8 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। दोनों टीमें यहां के आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने बेंगलोर को छह विकेट से मात दी। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
बेंगलोर ने कोलकाता के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था। कोलकाता ने छह ओवर में ही 105 रन बनाकर आईपीएल में पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। यहीं से उसकी जीत पक्की हो गई थी।
उसके हिस्से यह रिकार्ड सुनील नरेन और वापसी कर रहे क्रिस लिन ने दर्ज कराया। नरेन ने इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा उन्होंने महज 17 गेंदों में 54 रनों का पारी खेली। पचास रन पूरे करने के लिए उन्होंने सिर्फ 15 गेंदें लीं। लिन ने 22 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली।
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के चलते बीते कुछ मैचों से बाहर रहे रॉबिन उथप्पा पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले मैच से वापसी कर सकते हैं।
बल्लेबाजी में कोलकाता के लिए चिंता की बात नहीं है। नरेन और लिन के अलावा कप्तान गौतम गंभीर भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं मनीष पांडे ने भी बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी में उमेश यादव, नरेन, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी होगी।
वहीं पंजाब की टीम अपने पिछले मैच में 189 के स्कोर को भी नहीं बचा पाई और गुजरात ने उसे मात देकर पंजाब की प्ले ऑफ की उम्मीदों कों बड़ा झटका दिया है। पंजाब को अब प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला की शतकीय पारी के दम पर पंजाब ने गुजरात के खिलाफ तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे। लेकिन पंजाब के गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं सके।
पंजाब की बल्लेबाजी कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में भी अमला पर काफी हद तक निर्भर करेगी। वह अपनी टीम के लिए इस संस्करण में अभी तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।
अमला के अलावा आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ा स्कोर और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। अंत में अक्षर पटेल ने हमेशा से टीम के लिए अहम रन जोड़े हैं।
गेंदबाजी में संदीप शर्मा पंजाब के प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्हीं के ऊपर पंजाब की गेंदबाजी का दारोमदार होगा। वहीं अक्षर और टी. नटराजन से भी टीम को उम्मीदें होंगी।
टीमें (संभावित) :
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवतिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजपूत, ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमान पावेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रांडहोमे।