Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार, 26 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कप्तान बना सकते हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। नारायण टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 40 की औसत से 286 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। इतना ही नहीं, नारायण ने केकेआर के लिए 9 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप सैम करन को चुन सकते हो। ये इंग्लिश ऑलराउंडर भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। वो सीजन में अब तक 152 रन और 11 विकेट चटका चुके हैं।