KKR win toss, opt to bowl vs RCB ()
बेंगलुरू, 7 मई (Cricketnmore)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से सात मैचों में जीत के साथ कोलकाता आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि 12 में से केवल दो मैचों में सफलता के साथ बेंगलोर सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। बेंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से से बाहर हो चुका है।
कोलकाता और बेंगलोर के बीच यह दूसरा मैच है। इससे पहले, 23 अप्रैल को खेले गए 27वें मैच में गंभीर की टीम ने बेंगलोर को 82 रनों से हराया था।