हैदराबाद के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने केकेआर की टीम में किए बदलाव, जानिए प्लेइंग इलेवन
25 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
25 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। स्कोरकार्ड
इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जबकि हैदराबाद को क्वालीफायर में चेन्नई के हाथों मात खानी पड़ी थी और इसी वजह से उसे सीधे फाइनल का टिकट नहीं मिला। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
हैदराबाद ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे और संदीप शर्मा को बाहर किया गया जबकि रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा और खलील अहमद को टीम में जगह मिली है।
कोलकाता ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। जेवन सियरलेस के स्थान पर शिवम मावी को मौका दिया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।
Trending