KL Rahaul and Cheteshwar Pujara wicket on day 3 of third test ()
26 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दिन की शुरुआत में ही भारत को केएल राहुल (16 रन) औऱ चेतेश्वर पुजारा (1) के रूप में दो बड़े झटके लगे। राहुल को फिलेंडर ने और मोर्केल ने पुजारा को कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच पकड़वाया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में भारत पर सात रनों की बढ़त ली थी, जिसके कारण अभी भारत की झोली में कुल 42 रन हैं। दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 16 और मुरली विजय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।