भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी फैंस को जल्द ही खुशखबरी देने वाले हैं। जी हां, ये दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शादी कर सकते हैं। हाल ही में केएल राहुल जर्मनी में अपनी सफल सर्जरी के बाद वापस लौटे हैं। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और अथिया अगले तीन महीनों के भीतर शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल लगभग तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को अक्सर साथ देखा गया है और कई बार तो अथिया केएल राहुल का मैच देखने स्टेडियम भी पहुंच जाती थी। अथिया और राहुल ने पिछले ही साल सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इसके अलावा इसी साल अप्रैल 2022 में अथिया ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के बर्थडे पर उनके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं।
इंडिया टुडे’ के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले तीन महीनों में मुंबई में शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो खबर सामने निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अपने खास दिन की तैयारी को खुद अथिया ही मैनेज कर रही हैं। वो अपने खास दिन में कोई भी कमी नहीं रखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कमान खुद अपने हाथ में ली है।